झारखंड के रांची में आई एल गुप्ता फिल्म्स के बैनर तले निर्माता मुकेश
गुप्ता व निर्देशक संजय श्रीवास्तव की बन रही भोजपुरी फ़िल्म राजा की शूटिंग
कर रहे भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार अभिनेता व लोकगीत गायक पवन सिंह और
उनकी पत्नी ज्योति सिंह का एक फोटो वाइरल हो गया है ।इस फोटो में पवन सिंह
के साथ उनकी पत्नी ज्योति सिंह और एक दुध मुहा बच्चा भी देखा जा रहा है ।यह
दूध मुहा बच्चा एकटक पवन सिंह को ही देख रहा है ।
ज्ञात हो कि पवन सिंह का विवाह बलिया के ग्राम मिढ़ि के रहने वाले रामबाबू
सिंह के बेटी ज्योति सिंह से पिछले 6 मार्च को हुआ था ।सूत्रों की माने तो
पवन सिंह खुद यह कहते नही थकते है कि उनका ज्योति सिंह से कई सालों से
अफेयर था ।दोनों पति पत्नी के बीच यह बच्चा किसका है ।यह अभी तक मालूम नही
पड़ा है ।इस बच्चे की जानकारी के लिए पवन सिंह का फ़ोन लगाया गया लेकिन उनका
फ़ोन नही लगा ।अब यह तो जल्द ही पता चलेगा कि आखिर यह दूध मुहा बच्चा है
किसका ।
0 टिप्पणियाँ