![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgRD6oFmn71Z2Qbcc8D1toDzVfmdCui6-9MkUBkSAzv773aBh6GNnhs6vhxU547ytzwKtngaigyrz9YITm9B1YFC6imNqJgfMEusi3IUq-kM0rQSAIuHgOI-IiObgf4leIoHWHo8Pahn7f2/s640/Subhi-Sharma-1.jpg)
भोजपुरी फ़िल्मों की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली शुभी शर्मा ने भी कोरोना महामारी के ख़िलाफ़ जंग छेड़ दिया है। शुभी शर्मा ने बिहार और उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में तीन लाख रुपए क़ीमत के मास्क व सेनेटाईज़र व भोजन पैकेट वितरित करने का निर्णय लिया है । इस कार्य हेतु शुभी शर्मा ने फ़ेयर डील ग्रूप ऑफ कम्पनी को अपना माध्यम बनाया है ।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi6oStRGN1ifT3JQ_oKZNXGa5tGLFB1b5Bm1aiNtGrjy4E1A_ohKQp-n7PUO9dcqoha5MJ9gO2en10fHWlwsl0RjkldiuqzJJVOf5LbBeC_dzxqc67R-Ifm55G2bBtDpJyTh8WDYDXtN4hh/s640/74896476.jpg)
फ़ेयर डील कम्पनी ने एक वीडियो जारी करके कहा है की शुभी शर्मा ने 20 गांव में यह सारी सामग्री उपलब्ध कराने का फ़ैसला लिया है । शुभी शर्मा ने बताया की उनका मक़सद पब्लिसिटी पाना नहीं बल्कि सक्षम लोगों को प्रेरित करना है।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjP_wWcCOTWVQxVzN6-BMmymTHnoSjXEhO2b7QTjcfTtySA8p_K44boKY208VhQnIwWgmJ7BKNqZvHgXJE9CinntPUX_rssUZmNu8f8OOXyCeaQw_3R2xSM22JG2pxk-X4KuoV10Tgmbxy9/s640/1.jpg)
आप को बता दें कि शुभी शर्मा अभी तक दर्जनो हिंदी और भोजपुरी फिल्मो में नजर आ चुकी हैं। मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव, खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, प्रदीप पांडेय चिंटू जैसे सुपर स्टारों के साथ फिल्मे कर चुकी है ।
0 टिप्पणियाँ