भोजपुरी
फिल्मों की स्टार एक्ट्रेस संभावना सेठ का नया वीडियो सॉन्ग जल्द ही आने
वाला है. आइटम नंबर करने के लिए मशहूर संभावना सेठ इस बार भोजपुरी
सुपरस्टार एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ ठुमके लगाती हुईं नजर
आएंगी. यह भोजपुरी के पहली वेब सीरीज 'हीरो वर्दीवाला' होगी, जिसमें आइटम
नंबर भी देखा जा सकेगा. फिलहाल अभी तक इसका वीडियो रिलीज नहीं हुआ है,
लेकिन एएलटी बालाजी ने आइटम नंबर की तस्वीरें जरूर सोशल मीडिया पर शेयर कर
दी है. फिलहाल लोगों में अभी से इतना क्रेज है कि भोजपुरी की पहली वेब
सीरीज कब देखने को मिलेगी और इसमें क्या खास होगा.
बता
दें कि डिजिटल प्लेटफार्म पर अब नई क्रांति आ चुकी है, जहां एक ओर
बड़े-बड़े डायरेक्टर वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं वहीं अब भोजपुरी भी इस मैदान
पर उतर चुका है. छोटे पर्दे के बड़ी निर्माता एकता कपूर ने जाने माने लेखक
निर्देशक महेश पांडे के सहयोग से भोजपुरी की पहली वेब सीरीज का निर्माण
शुरू कर दिया है. 'हीरो वर्दी वाला' नाम की इस वेब सीरीज में भोजपुरी की
सबसे बड़े सितारे जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की
जोड़ी है. इसके अलावा भोजपुरी फ़िल्म जगत के दर्जनों सितारे इसमें अहम भूमिका
निभा रहे हैं.
0 टिप्पणियाँ