भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ भोजपुरी और हैदराबादी
दो भाषाओं में बन रही फिल्म जय वीरू में नजर आएंगे । इस फ़िल्म में उनके
साथ हैदराबादी फिल्मो के चर्चित कलाकार सलीम फेंकू भी दिखने वाले हैं ।
निरहुआ ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर इसकी जानकारी शेयर की है । वही दूसरी
तरफ यू ट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे ने भी सोशल मीडिया पर अपना फ़ोटो डालकर इस
फ़िल्म की चर्चा की है । आपको बता दें कि हैदराबाद में तेलगु के अलावा
स्थानीय भाषा मे भी फ़िल्म बनती है जिसे सिनेमाघरो के अलावा यू ट्यूब पर भी
खूब देखा जाता है । सलीम फेकू इन फिल्मो के बड़े स्टार माने जाते हैं ।
जय वीरू के निर्माता हैं नासिर जमालपुर जबकि निर्देशक हैं सुब्बाराव । आपको
बता दें कि निर्देशक सुब्बा राव के साथ इसके पहले भी जुबली स्टार निरहुआ
ने कई फिल्मे की है जिसमे कैसे कहीं तोहरा से प्यार हो गइल , शिवा , दिलेर ,
आखिरी रास्ता , निरहुआ मेल और जिगरवाला शामिल है । यही नही निरहुआ की होम
प्रोडक्शन की फ़िल्म हीरो और टाईगर का निर्देशन भी सुब्बा राव ने ही किया था
।
निर्माता नासिर जमाल के साथ निरहुआ की यह पांचवी फ़िल्म है । इसके पहले
दोनों ने कैसे कहीं तोहरा से प्यार हो गइल , जिगरवाला , निरहुआ चलल ससुराल 2
और निरहुआ सटल रहे में काम किया था । अब एक बार फिर सुब्बा राव नासिर जमाल
की फ़िल्म जय वीरू में निरहुआ को निर्देशित कर रहे हैं ।
0 टिप्पणियाँ