Latest News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

‘बलमुआ तोहरे खातिर’ का रिलीज डेट बढ़ा

क्रिस्‍प एग्जिम्‍प प्रा. लि. की प्रस्‍तुत सुपर स्‍टार पवन सिंह की भोजपुरी फिल्‍म ‘बलमुआ तोहरे खातिर’ का रिलीज डेट किसी कारणवश आगे बढ़ गया। अब यह फिल्‍म 27 जुलाई के बदले अगस्‍त में रिलीज होगी। इसकी जानकारी फिल्‍म के निर्देशक दिनेश यादव ने दी। उन्‍होंने कहा कि ‘बलमुआ तोहरे खातिर’ का रिलीज डेट भले ही डिले हो गया है, मगर जल्‍द ही हम इसको रिलीज करेंगे। इसके लिए हमने अगस्‍त का महीना चुना है। हालांकि अभी तक नया रिलीज डेट हमने फाइनल नहीं किया है। लेकिन जल्‍द ही हम ‘बलमुआ तोहरे खातिर’ के नये रिलीज डेट का अनाउंसमेंट करेंगे। इस फिल्‍म में पवन सिंह के साथ ख्‍याति सिंह नजर आने वाली हैं।
दिनेश यादव फिल्‍म के बारे में कहा कि ‘बलमुआ तोहरे खातिर’ कमाल की फिल्‍म है, जिसके जरिये समाज में महिला सशक्तिकरण को लेकर एक संदेश जायेगा। हम कलाकार हैं और लोगों तक किसी भी संदेश को पहुंचाने का हमारा माध्‍यम कला ही है। इस फिल्‍म में भी हम उसी के सहारे समाज को महिला सशक्तिकरण के लिए एक संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं। वैसे फिल्‍म का ट्रेलर भी काफी अच्छा है, जिसे देखकर अंदाजा हो जायेगा कि हमने क्‍या बनाने की कोशिश की है।
फिल्‍म ‘बलमुआ तोहरे खातिर’ के मुख्य कलाकार हैं सुपर स्‍टार पवन सिंह, ख्‍याति सिंह,संजय पाडेय,अयाज खान,मनोज टाइगर,सीमा सिंह,करण पांडेय ,ग्‍लोरी मोहन्ता,सोनिया मिश्रा, विनोद मिश्रा, अनारा गुप्ता और किरण पांडेय। फिल्‍म ‘बलमुआ तोहरे खातिर’ के खूबसूरत गाने का संगीत दिया है अविनाश झा (घुंघरू) ने और गीत लिखा है आजाद सिंह व प्‍यारे लाल ने। फिल्‍म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं, जबकि संकलन गोविंद दूबे ने किया है। डीओपी नीटू इकबाल सिंह, लेखक मनोज सिंह टाइगर, कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी व रिक्‍की गुप्‍ता का है। एक्‍शन बाजी राव का है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ