Latest News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कल से पुरे भारत और नेपाल के बॉक्स ऑफिस पर शेर ए हिंदुस्तान का होगा जलवा


बहुत दिनों बाद ऐसा हो रहा है जब जुबलीस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ जबर्दस्त होली धमाका भोजपुरी फिल्म ‘शेर ए हिंदुस्तान’ प्रोमोशन बड़े जोर शोर से प्रोमोशन के साथ साथ सिनेमाहॉल भी भव्य लाइटिंग से सजाया गया है। यह फिल्म रंगों का पर्व होली के त्यौहार पर पूरे भारत व नेपाल में रिलीज की जाएगी। 2019 की होली निरहुआ के नाम होने वाली है। वर्ल्डवाइड चैनल एवं जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत इस फिल्म की पूरी शूटिंग देश-विदेश के विभिन्न रमणीय स्थलों पर की गई है। फिल्म की डिमांड के हिसाब से उम्दा तकनीकी पर काफी खर्च किया गया है।


इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में निरहुआ का नया अवतार देखने को मिलने वाला है। फिल्म में कई विदेशी कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म का ऑफिसियल टीजर सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी वल्र्डवाइड रिकॉड्र्स भोजपुरी के ऑफिसियल यू ट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। यह फिल्म राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हॉलीवुड टेकनीक के साथ निर्मित की गई है। फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। निर्देशक व लेखक मनोज नारायण हैं। सह निर्माता राधेकृष्णा सहा व मुन्ना सिंह तथा कार्यकारी निर्माता इमरोज अख्तर मुन्ना, उपेंद्र सिरसत हैं। सहायक निर्देशक चन्द्रा भंडारी व देव श्रेष्ठा, प्रोजेक्ट डिजाईनर सन्नी शाह हैं। प्रोडक्शन सुभाष काफले व सांतनु सिन्हा, बिजनेस मैनेजर अश्विन चौधरी हैं। फिल्म प्रचारक रंजन सिन्हा, उदय भगत, रामचन्द्र यादव हैं।
फिल्म में मुख्य कलाकार दिनेशलाल यादव निरहुआ, आयुष रिजाल, नीता ढुंगाना, सुनील थापा, सुशील सिंह, संतोष पहलवान तथा अमृत कुमार हैं। फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार ने बताया है कि हमने फिल्म को काफी बड़े पैमाने पर बनाया है। हमारी पिछली फिल्म संघर्ष की तरह ही हमने इसे भी फिल्माया है साथ ही इस बार हमने फिल्म में विदेशी कलाकारों को भी शामिल किया है। उम्मीद है कि दर्शक हमारी फिल्म को भरपूर प्यार देगें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ