![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgqMYVj8zowDMQ7ay7wlYyjedB76qektK3IN9rROCyLrJU_T2dMXeVivS9LpQnETEqrkYY5t523uRXDEpHFiBeomCBIiCl7UQ0yN-C8Eo1UxtyllNaXg5RUo8Ew1EpWGRmAlD9zrGylDIM3/s640/Kahtu+Ta+A+Dhani+Odhni+Ho+Jaiti-2.jpg)
लोकप्रिय गायक व यूथस्टार प्रमोद प्रेमी यादव का सुपर डुपर हिट गाना कहितु ता ए धनी ओढ़नी हो जइती की अपार सफलता मिलने पर उसी गाने का पार्ट 2 सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। गाने का बोल है 'कहितु ता ए धनी ओढ़नी हो जइती 2', जोकि काफी कर्णप्रिय व मधुर है। गाने को चुनिंदा शब्दों में लिखा है गीतकार कृष्णा बेदर्दी ने। गाने को मधुर संगीत दिया है कृष्णा बेदर्दी ने। गाने का फिल्मांकन काफी दर्शनीय किया गया है। गौरतलब है कि हमेशा खास अंदाज में गाना गाकर प्रमोद प्रेमी यादव अपने फैंस व भोजपुरिया दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते रहते हैं।
उनका जब भी कोई गाना रिलीज होता है तो संगीत प्रेमी बड़े चाव से सुनते हैं और उनके गानों के रिलीज होने के इंतजार में पलक बिछाये रहते हैं। प्रमोद प्रेमी यादव के गाये हुए एक से बढ़कर के एक कर्णप्रिय हिट गानों ने उन्हें सुपरहिट सिंगर तो बनाया ही साथ ही उनकी भोजपुरी फिल्मों को अपना भरपूर प्यार आशीर्वाद देकर यूथस्टार बना दिया है। उनकी जो भी फिल्में रिलीज होती हैं, उसे काफी तादाद में देखा जाता है। दर्शकों से वृहद प्यार दुलार पाकर प्रमोद प्रेमी सभी चाहने वाले को तहेदिल से धन्यवाद देते हैं और आगे भी अपना प्यार दुलार बनाये रखने की अपील करते हैं।
0 टिप्पणियाँ