भोजपुरी
फिल्मों के जाने माने निर्माता निर्देशक राजकुमार आर पांडेय की होम
प्रोडक्शन साई दिप फिल्म्स के बैनर तले बनी नई फिल्म "दुल्हन चाही
पाकिस्तान से 2" का दूसरा लुक रिलीज कर दिया गया है. बता दें कि इस पोस्टर
में प्रदीप पांडेय चिन्टू और राहुल देब एक दमदार लुक में नजर आ रहे है.
पोस्टर देख कर ऐसा ज्ञात हो रहा है फ़िल्म में एक से बढ़कर खतरनाक स्टंट दिया
गया है जिसे देख कर आप कह सकते है कि फ़िल्म वाकई में महंगी व बड़ी फिल्म
है.
पिछले वीक फ़िल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया था, गौरतलब की बात यह कि फ़िल्म कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के कई बड़े फाइटो को एक्शन सीन में उपयोग किया गया है. यही नहीं बॉलीवुड के कई नाम चिन्ह कलाकारों को फ़िल्म का हिस्सा बनाया गया है.
पिछले वीक फ़िल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया था, गौरतलब की बात यह कि फ़िल्म कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के कई बड़े फाइटो को एक्शन सीन में उपयोग किया गया है. यही नहीं बॉलीवुड के कई नाम चिन्ह कलाकारों को फ़िल्म का हिस्सा बनाया गया है.
उल्लेखनीय
यह है कि फ़िल्म पूरी तरह एक्शन पैक्ड के साथ-साथ संगीतमय है, इस फ़िल्म के
बतौर कथाकार निर्माता निर्देशक व संगीतकार राजकुमार आर पांडेय है. जबकि
लेखक लाल जी यादव, गीत अशोक दिप, राजकुमार आर पांडेय, श्याम देहाती, संतोष
पूरी, नृत्य कानू मुखर्जी, रिक्की गुप्ता, राम देवगन, राजू शवना, डीओपी
महेश वेंकट, एक्शन एस मल्लेश, प्रोडक्शन मैनेजर महेश उपाध्याय व प्रचारक
सोनू निगम है.
फ़िल्म
के मुख्य भूमिका प्रदीप पांडेय चिन्टू, राहुल देव, मोनालिसा, प्रियंका
पंडित, प्रिया शर्मा, अनूप अरोड़ा, जस्सी सिंह, अरुण बक्सी, अली खान, अरुण
सिंह, प्रेम दुबे, संजय पांडेय व अन्य है. फिल्म दर्शकों के बीच जल्द ही
होगी. निर्माता राजकुमार आर पांडेय ने बताया कि फ़िल्म कहने से बड़ी नही
बनाने से बड़ी बनती है. जाहिर सी बात है फ़िल्म बनाने से बड़ी बनती है.
0 टिप्पणियाँ