भोजपुरी की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही ‘दबंग सरकार’ का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म में खेसारी लाल यादव दबंग पुलिस अफसर
के किरदार में हैं और जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं. 'दबंग सरकार' के
टीजर रिलीज के दौरान भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव ने बताया
कि ‘दबंग सरकार’ के लिए वे काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, "हमने यूपी
में योगेश मिश्रा के निर्देशन में काफी मेहनत से फिल्म शूट की है, जिसका
टीजर यू-ट्यूब चैनल पर जारी हो चुका है. टीजर शानदार है, जिससे मुझे भरोसा
हो चला है कि दर्शकों को ये फिल्म खूब पसंद आएगी."
बता दें कि ‘दबंग सरकार’
का टीजर 30 सेकेंड का है, जो धमाकेदार है. इसमें वे एक पुलिस अधिकारी के
रोल में हैं. फिल्म में खेसारीलाल के अपोजिट आकांक्षा अवस्थी और दीपिका
त्रिपाठी हैं. वहीं, फिल्म के दो गानों में सिजलिंग काजल राघवानी भी हैं,
जिनकी जोड़ी खेसारीलाल के साथ भोजपुरी सिने स्क्रीन पर काफी पॉपुलर है.
फिल्म के
निर्देशक योगेश मिश्रा ने बताया कि खेसारीलाल यादव स्टारर भोजपुरी फिल्म
‘दबंग सरकार’ लोगों को पसंद आएगी. इसमें खेसारीलाल यादव एकदम नए अवतार में
दिखेंगे. जल्द ही हम फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज करेंगे और फिल्म के रिलीज
डेट की भी घोषणा करेंगे. अब महज कुछ औपचारिकताएं बची हैं, वो भी जल्द
पूरी कर ली जाएंगी."
0 टिप्पणियाँ