भोजपुरी
सिनेमा के साथ बिग बॉस का नाम बहुत ही मजबूती के साथ जुड़ गया है. 'बिग
बॉस 12' को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं, और कई सेलेब्रिटी के नाम सामने आ
रहे हैं. सलमान खान के इस हिट शो में हमेशा ही भोजपुरी (Bhojpuri) का छौंक
लगता आया है, और इस बार भी भोजपुरी सिनेमा के कई सुपरस्टार्स से शो में
एंट्री को लेकर बात चल रही है. सबसे पहले भोजपुरी के सुपरस्चार खेसारी लाल
यादव को अप्रोच करने की बात सामने आई थी. लेकिन खेसारी लाल यादव से जुड़े
सूत्रों ने बताया है कि उन्होंने बिग बॉस (Bigg Boss) के निर्माताओं को न
कह दी है. हालांकि इसकी कोई वजह नहीं बताई गई है, लेकिन वे शो में नहीं जा
रहे हैं, ये साफ है. हालांकि 'बिग बॉस' के पहले के सीजंस में मनोज तिवारी,
रवि किशन, निरहुआ और मोनालिसा जैसे सितारे नजर आ चुके हैं.
भोजपुरी
सितारों से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि बिग बॉस के लिए अभी कई सितारों
से बात चल रही है. हालांकि किसी का नाम अभी तक फाइनल नहीं हुआ है. यही
नहीं, यह जानकारी भी दी गई है कि बिग बॉस की सीक्रेसी की शर्त की वजह से
सितारे इस बारे में कुछ नहीं कह सकते. हालांकि भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा
सिंह ने इशारा किया है कि उन्हें बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया है.
हालांकि अभी तक किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है.
खबर
है कि अक्षरा सिंह ही नहीं बल्कि भोजपुरी सिनेमा की क्वीन रानी चटर्जी,
बेबी डॉल गार्गी पंडित, अनारा गुप्ता, अटलांटा, कॉमेडियन मनोज टाईगर और
एक्टर लवि रोहतगी से बात चल रही है. यही नहीं दिलचस्प तो यह भी है कि
भोजपुरी सिनेमा का पीआर करने वाले संजय भूषण पटियाला और रंजन सिन्हा तक को
बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया है. बिग बॉस का भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से
जुड़े लोगों को इस तरह अप्रोच करना, ये दिखा देता है कि इन सितारों की शो
में कितनी डिमांड है. फिर बिग बॉस-10 में तो मोनालिसा ने शो में शादी तक कर
ली थी, और उनकी वजह से जमकर टीआरपी भी मिली थी.
0 टिप्पणियाँ