![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjX459PaVuASXHKIi5FsJJ6vi_WfNbZ-86HInDSKhAvzyhAOHayMY6yYF1eDXbZCvANzLUHrfhPNJ_U2mylsuXLxJyW540H7CsPucxMqJAohUPejGF_v6nPQFnE6n2Yn8bvh7OOkAuIYGhf/s640/359053-pawan.jpg)
इस फिल्म में काजल के अलावा आम्रपाली दुबे, अंजना सिंह, प्रीति विस्वास भी नजर आएंगी, लेकिन सबकी नजर पवन सिंह और काजल की केमेस्ट्री पर होगी. उधर, फिल्म ‘मैंने उनको सजन चुन लिया’ को लेकर पवन सिंह काफी उत्साहित हैं और कहते हैं कि डीआरजे रिकॉर्डस भोजपुरी पर फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है.
उन्होंने कहा कि ट्रेलर की तरह फिल्म भी बेहतरीन बनी है और मेरा किरदार इसमें अब तक के सभी किरदार से अलग है. मैंने इस फिल्म में अलग–अलग तरीके के एक्शन स्टंट किए हैं. साउथ से आने वाले एक्शन डायरेक्टर एस मलेश को धन्यवाद कहना चाहूंगा, क्योंकि उन्होंने मुझसे एक से एक शानदार स्टंट करने के लिए प्रेरित किया. जिसकी एक झलक आपको ट्रेलर में मिलेगी, बांकी के लिए आपको फिल्म देखनी होगी.
0 टिप्पणियाँ