![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgeYcSEX_CQnP3FLrSnFpeYVhZSqTifCHr01cEZFo0FFY8PGSu7TkUecnbvuV1Ao7BD4_vPTkxel2uEGn3zXhKACqZ2GgjUlTGYCZ3JQyUzncvcEEaZflzFpUhbLXGy9vew4JHUylfWaVZV/s640/91809270_2836228286425981_3939812455974174720_o.jpg)
भोजपुरी अभिनेता कुणाल तिवारी की अपकमिंग फिल्म ‘तिरियाचरित्र’ का फर्स्ट लुक आज मुंबई में आउट कर दिया गया है। फिल्म का फर्स्ट लुक बेहद आकर्षक है, जिसमें कुणाल तिवारी का धांसू लुक नजर आया है। फिल्म में कुणाल के अपोजिट काजल यादव हैं। पोस्टर में वे कुणाल तिवारी के सामने जिस तरह से नजर आयीं हैं, उससे लगता है कि उनका अपहरण हो गया है। फिल्म का पोस्टर मन में कौतुहल पैदा करने वाला है। यह लुक इस बात की ओर भी इशारा करता है कि फिल्म सस्पेंस थ्रिलर है।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEijYJhjXloeEVishBscNiXaori9ZOQTobXxQW7l5j-YEBBIcyuHkvcRFTe8vM3AvPZjIIdPr9K2J5WlHf-ZGlPRF8JCZj9emxsM-OhfG4lTBi1hRh0xJZ7oyaST6h1g_4gYKJL979QMWi3N/s640/ciriyacharitra+muhurat.jpg)
फिल्म का फर्स्ट लुक आउट तो हो गया, लेकिन दर्शकों को फिल्म के लिए अभी इंतजार करना होगा। वजह सबको पता है कि देश में इन दिनों लॉकडाउन चल रहा है। कोरोना की वजह से देश में सब कुछ बंद है और लोग घरों में हैं। ऐसे में फिल्म ‘तिरियाचरित्र’ का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया में जारी किया गया है, जिसको लेकर कुणाल तिवारी ने कहा कि फिल्म ‘तिरियाचरित्र’ एक बेहतरीन फिल्म है। पोस्टर देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है। इस फिल्म के लिए हमने काफी मेहनत की है। उम्मीद है पोस्टर दर्शकों को ज्यादा पसंद आयेगी।
कुणाल ने कहा कि अभी पूरा विश्व वैश्विक महामारी के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में हम भी चाहते हैं कि हमारे दर्शक अपने – अपने घरों में सुरक्षित रहें। जब कोरोना हारेगा, तभी देश जीतेगा। हम कोरोना को हरा कर ही दम लेंगे। इसलिए घरों रहना और सोशल कांटैक्ट नहीं करना हमें बचायेगा। बांकी मैं यही कहूंगा कि हमने अपने फिल्म का पोस्टर जारी किया है। आप इसे इंजॉय करिये और जब फिल्म रिलीज हो, तब आप फिल्म भी देखिये। फिलहाल जनहित में सरकार द्वारा जारी निर्देषों का पालन करिये।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjgMF050R0bk4beCs04s4GXQZF4_9AjlDHuuYX-7t_AeL2HaBTaHXdNWeWV26SeXZx90EodWFicbnAh97tOzbP_uhjkasFeXbNoTFitfS1T6E70qm4C6QUJe-RAgRFZHJj3lF5zGOnrftxk/s640/Kajal.jpg)
0 टिप्पणियाँ