Latest News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शाहरूख खान की फिल्‍म ‘जीरो’ के बाद अब भोजपुरी में ‘जीरो बनल हीरो’



इस ईद किंग खान यानी शाहरूख खान और भाई जान यानी सलमान खान की जोड़ी वाली फिल्‍म ‘जीरो’ का टीजर आउट हुआ था। इसके बाद अब भोजपुरी में भी जीरो के कंसेप्‍ट पर बन रही फिल्‍म ‘जीरो बनल हीरो’ की शूटिंग दो जुलाई से आगरा में शुरू होने वाली है। इस फिल्‍म की खास बात ये है कि इसमें रजनीकांत मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगे। चौकिये मत, इस फिल्‍म में नजर आने वाले रजनीकांत बिहार के गोपालगंज जिले आते हैं। उनके अपोजिट भोजपुरिया क्‍वीन रानी चटर्जी को कास्‍ट किया गया है। रानी चटर्जी इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित है फिल्म के लेखक मनोज पांडेय की कहानी रानी को बहुत पसंद आई जिस के बाद रानी ने फिल्म को साइन किया !
इस बारे में निर्माता सत्‍येंद्र शुक्‍ला - चंद्रकांत शुक्‍ला और निर्देशक दीपक त्रिपाठी का कहना है कि रानी चटर्जी इंडस्‍ट्री की टॉप मोस्‍ट अदाकारा में से हैं, जिनका जलवा आज भी बॉक्‍स ऑफिस पर देखने को मिलती है। हमें लगता है कि रजनीकांत के साथ उनकी केमेस्‍ट्री खूब जमेगी। इसलिए वे हमारी फिल्‍म में हैं। उन्‍होंने कहा कि शाहरूख खान की फिल्‍म ‘जीरो’ से काफी अलग है हमारी फिल्‍म फिल्‍म ‘जीरो बनल हीरो’। इसमें भोजपुरिया दर्शकों को खूब मजा आने वाला है।
गौरतलब है कि इस भोजपुरी फिल्‍म ''जीरो बनल हीरो'' के निर्माता सत्‍येंद्र शुक्‍ला और चंद्रकांत शुक्‍ला हैं। निर्देशक दीपक त्रिपाठी हैं। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। फिल्‍म में रानी चटर्जी,रजनीकांत के आदित्य मोहन ,संजय पांडेय,सुबोध सेठ,समर्थ चतुर्वेदी ,ग्लोरी मोहन्ता ,स्वेता वर्मा ,सुधाकर मिश्रा ,सुशिल सिंह ,नागिन भाई ,आफताब कुरैशी ,सोनू पांडेय ,सकुमार बनर्जी आदि मुख्‍य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्‍म के संगीतकार धनंजय मिश्रा हैं। गीतकार प्‍यारे लाल और आजाद सिंह है। लेखक मनोज पांडेय, एक्‍शन प्रदीप खड़के, नृत्‍य निर्देशक महेश आचार्य व विजय राम सिंह और डीओपी शिवा चौधरी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ